Wednesday, April 16, 2025
Homeझुन्झुनूझुंझुनूं में भगवान परशुराम सर्किल के नाम पर मुहर, विप्र सेना की...

झुंझुनूं में भगवान परशुराम सर्किल के नाम पर मुहर, विप्र सेना की पहल रंग लाई, परशुराम जयंती से पूर्व होगा निर्माण

झुंझुनूं, 15 अप्रैल 2025: झुंझुनूं शहर में जेके मोदी स्कूल के पास स्थित प्रमुख चौराहे का नाम अब ‘भगवान परशुराम सर्किल’ होगा। यह निर्णय झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू की अनुशंसा पर और नगर परिषद की आम बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के बाद लिया गया है। इस कार्य को मूर्त रूप देने में विप्र सेना की अहम भूमिका रही है।

विप्र सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बसावतिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर रामावतार मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आग्रह किया गया कि भगवान परशुराम सर्किल का निर्माण कार्य परशुराम जयंती से पहले ही पूरा कर लिया जाए। इस पर जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि तय समय सीमा से पहले कार्य संपन्न कराने के प्रयास किए जाएंगे।

Advertisement's

विप्र समाज की एकजुटता ने दिलाया सर्किल को नाम

भगवान परशुराम को समर्पित इस सर्किल के नामकरण के पीछे विप्र सेना के जिला स्तरीय नेताओं और समाज सेवकों की लम्बे समय से चली आ रही मांग और प्रयास शामिल हैं। महेश बसावतिया के साथ-साथ जिलाध्यक्ष गुलजारीलाल शर्मा ने भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाई और प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए रखा।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे समाजजन

जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के दौरान कई समाज बंधु उपस्थित रहे, जिनमें विप्र सेना के कोषाध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा, शिक्षाविद पवन शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के रामगोपाल शर्मा, समाजसेवी विनोद पुजारी, पूर्व अधिकारी वशिष्ठ शर्मा, रामचंद्र शर्मा पाटोदा, लीलाधर पुरोहित, ओम प्रकाश शर्मा खाजपुर, एडवोकेट सुशील जोशी, विनोद शर्मा इंडाली तथा विप्र सेवा समिति मुकुंदगढ़ इकाई के अध्यक्ष नागरमल शर्मा पचलंगिया शामिल थे। सभी ने सर्किल निर्माण और नामकरण की दिशा में प्रशासनिक सहयोग के लिए जिला कलेक्टर का आभार प्रकट किया।

Advertisement's
Advertisement’s

जनहित में किया गया फैसला

महेश बसावतिया ने कहा कि भगवान परशुराम, जिन्हें न्याय, वीरता और तपस्या का प्रतीक माना जाता है, उनके नाम से सर्किल का निर्माण समाज में संस्कृति और चेतना के संदेश को मजबूत करेगा। यह निर्णय ना केवल विप्र समाज बल्कि सर्व समाज की आस्था और सम्मान का प्रतीक बनेगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!