हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के जोगिंद्रनगर, लडभड़ोल, बीड़ रोड समेत कई स्थानों पर आयोजित जनसभाओं में भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर सराहना करते हुए उन्हें साधारण नहीं बल्कि “अवतार” बताया। उन्होंने कहा कि मोदी ने न केवल देश को कांग्रेस के “गुंडाराज” से मुक्ति दिलाई, बल्कि असली आजादी भी दिलाई है।

नरेन्द्र मोदी को बताया अवतार, कांग्रेस शासन को बताया लूट का युग
कंगना रनौत ने कहा कि देश में पहले भी कई प्रधानमंत्री हुए, लेकिन जब तक नरेन्द्र मोदी सत्ता में नहीं आए, तब तक देश में कई संघर्ष चल रहे थे। अनुच्छेद-370 की आड़ में जम्मू-कश्मीर में लूट मची थी, वहीं तीन तलाक के नाम पर मुस्लिम महिलाओं का शोषण हो रहा था। उन्होंने कांग्रेस शासन को “लूट का युग” बताया और कहा कि नरेन्द्र मोदी ने इन अन्यायों पर अंकुश लगाकर देश को सच्चे मायनों में आजादी दिलाई।
कंगना का बयान: “नरेन्द्र मोदी सामान्य नागरिक नहीं, बल्कि अवतार हैं। उन्होंने देश को कांग्रेस के गुंडाराज से आजादी दिलाई है।”
मोदी के नेतृत्व से जुड़ीं राजनीति में
कंगना ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा कि पहले वह कभी मतदान में भाग नहीं लेती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास के चलते राजनीति में आईं। उन्होंने कहा कि जो असली आजादी आज देश को मिली है, वह नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है।
संसदीय बजट वितरण में असमानता पर जताई चिंता
कंगना ने मंडी संसदीय क्षेत्र की विशेषता को रेखांकित करते हुए बताया कि इसमें कुल 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जबकि अन्य कई राज्यों में एक लोकसभा सीट के अंतर्गत महज चार-पांच विधानसभा क्षेत्र होते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि फिर भी सभी संसदीय क्षेत्रों को एक समान बजट क्यों दिया जाता है। कंगना ने वादा किया कि वह इस विषय को संसद में उठाएंगी ताकि बजट का वितरण क्षेत्रफल और जनसंख्या के आधार पर हो।

कांग्रेस पर तीखा हमला, ‘देशहित’ के निर्णयों का बताया विरोधी
कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि जब भी केंद्र सरकार कोई देशहित में कानून या नीति लाती है, तब कांग्रेस के सांसद और नेता उसका विरोध करते हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड जैसे कानून में हुए संशोधन का हवाला देते हुए कहा कि यह समान नागरिकता और मालिकाना हक की दिशा में बड़ा कदम है, लेकिन विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर अराजकता फैलाने की चेतावनी देने का भी आरोप लगाया।