राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे। चुनाव में कांग्रेस की हार पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एडजस्टमेंट और मैनेजमेंट की कमी रही है। रंधावा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देंगे, जो लोग कहते हैं कि कांग्रेस की जीरो सीट आएगी, कहीं उनका नंबर जीरो ना हो जाए। लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बाड़मेर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए फीडबैक लिया।
कई जगह कम वोटों से चुनाव हारे
मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि बहुत ज्यादा वोटों का अंतर नहीं है। एडजस्टमेंट और मैनेजमेंट की कमी रही। रंधावा ने खुले रूप से कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और कहा कि उनकी भावनाओं पर चलेंगे। कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि उनमें त्याग की भावना होनी चाहिए। रंधावा ने कहा कि टिकट और पद के त्याग की भावना कार्यकर्ता में जरूरी है।
रंधावा ने कहा कि हम पहले वाली कांग्रेस को लेकर आएं। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि लोग कहते थे कि विधानसभा में कांग्रेस 20-25 सीट पर सिमट जाती है, लेकिन हम 70 सीटें लेकर आए। रंधावा ने कहा कि हमारे कई एमएलए ऐसे हैं जो 300 और 500 वोटों के अंतर से हारे हैं। ऐसे ही बाड़मेर जिले के प्रत्याशी दो हजार से कम वोटों से हारे हैं। रंधावा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम कड़ी टक्कर देंगे ओर जीतकर आएंगे। रंधावा ने दो टूक शब्दों में कहा कि जो लोग कहते हैं कि कांग्रेस को जीरो सीट आएगी, कहीं उनकी सीट ना जीरो हो जाए।