भोबिया विद्यालय में मेधावियों को मिले टेबलेट, विद्यालय ने किया सम्मानित

1
227
भोबिया विद्यालय में मेधावियों को मिले टेबलेट, विद्यालय ने किया सम्मानित

पिलानी, 22 सितंबर 2024: ब्लॉक पिलानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोबिया में आज दिनांक 22 सितंबर 2024 को आयोजित एक विशेष समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य सरिता कुमारी ने सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निःशुल्क टेबलेट वितरित किए कार्यक्रम योजना के तहत सत्र 2022-23 की 10वीं कक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाली अंकिता मान और शुभम को टेबलेट प्रदान किए गए थे।

शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल

यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है। निःशुल्क टेबलेट प्रदान करके सरकार ने छात्रों को डिजिटल शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया है। इससे छात्रों को घर बैठे अध्ययन करने और अपने ज्ञान को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

समारोह में रहे मौजूद

इस अवसर पर सुभाष चंद्र मान, सुरेंद्र कुमार आलडिया, हितेश शिल्ला और नितिन शिल्ला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here