झुंझुनू, 16 अगस्त 2024: राजस्थान में लम्बे समय बाद प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। भजनलाल शर्मा सरकार ने 7 आईपीएस, 17 आरएएस और 6 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किये हैं। आज जारी की गई तबादला सूची के अनुसार 1 आईएएस को दिल्ली डेपुटेशन पर भेजा गया, जबकि एक आईएएस और एक आईपीएस को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापन में सहयोग हेतु निर्देशित किया गया है।
राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार झुंझुनू एसपी राजर्षी राज का ट्रांसफर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), जोधपुर शहर, पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर के पद पर कर दिया गया है। शरद चौधरी झुंझुनू के नए एसपी होंगे। शरद चौधरी पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर के पद से ट्रांसफर होकर झुंझुनू आ रहे हैं।
एसपी राजर्षी राज वर्मा 6 महीने से भी कम झुंझुनू एसपी के पद पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी माह के आखिर में झुंझनू एसपी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। अब झुंझुनू विधानसभा सीट पर उप चुनाव से पहले उनका ट्रांसफर कर दिया गया है।
झुंझुनू एडीएम, जिप सीईओ और एसडीएम को भी बदला
आज जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट में झुंझुनू एडीएम, जिला परिषद सीईओ और एसडीएम को भी बदल दिया गया है। एडीएम रामरतन सौंकरिया का तबादला (मालपुरा) टोंक कर दिया गया है, उनकी जगह अजय कुमार आर्य अब झुंझुनू के अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे। अजय कुमार आर्य डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर के रजिस्ट्रार पद से स्थानांतरित हो कर झुंझुनू आ रहे हैं।
झुंझुनू जिला परिषद सीईओ अम्बा लाल मीणा को उप सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग (जयपुर) के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। आरएएस शिवपाल जाट अब झुंझुनू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई. जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) होंगे।
झुंझुनू एसडीएम सुमन सोनल अब झुंझुनू सहायक कलेक्टर के रिक्त पद पर ड्यूटी ज्वाॅइन करेंगी। नवलगढ़ सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत हवाई सिंह यादव को अब एसडीएम झुंझुनू के पद पर लगाया गया है। नवलगढ़ सहायक कलेक्टर के पद पर किसी अधिकारी को नियुक्ति नहीं दी गई है।