झुंझुनूं, 15 अक्टूबर 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत झुंझुनूं विधानसभा सीट पर 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। यह सीट बृजेंद्र ओला के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी, जिसके लिए अब उपचुनाव का शेड्यूल जारी किया गया है।
बृजेंद्र ओला की जीत के बाद खाली हुई सीट
2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र ओला ने भाजपा के निषित उर्फ बबलू चौधरी को 28,863 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी। बाद में कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में उतारा, जहां उन्होंने भाजपा के शुभकरण चौधरी को 18,235 वोटों से हराया। उनकी इस जीत के बाद झुंझुनूं विधानसभा सीट खाली हो गई, जिसके चलते अब उपचुनाव का आयोजन किया जा रहा है।
1996 में उपचुनाव में भाजपा को मिली थी जीत
झुंझुनूं विधानसभा सीट पर अब तक भाजपा ने केवल दो बार जीत हासिल की है, जिसमें एक बार 1996 के उपचुनाव में यह जीत दर्ज की गई थी।