10 अगस्त 2024 को शहीद सम्मान यात्रा के उद्देश्य को लेकर साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले नितेश जांगिड़ का वापस लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

10 अगस्त 2024 को शहीद सम्मान यात्रा के उद्देश्य को लेकर साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले नितेश जांगिड़ का वापस लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

चिड़ावा, 2 अप्रैल 2025: गत वर्ष 10 अगस्त को चिड़ावा के बावलिया बाबा समाधी स्थल से शहीद सम्मान यात्रा के उद्देश्य को लेकर अपने मित्र महाराष्ट्र के कुणाल के साथ साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले नितेश जांगिड़ का यात्रा पूर्ण कर वापस लौटने पर श्रीराम परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

Advertisement's
Advertisement’s

नितेश व कुणाल ने बताया कि यात्रा के दौरान वें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, लेह लद्दाख, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरला, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, उड़िसा, वेस्ट बंगाल, झारखंड, बिहार, यूपी सहित अन्य राज्यों से होकर गुजरे। साउथ में उन्हें भाषा की थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा।

नितेश के अनुसार वे शहीद सम्मान यात्रा के साथ ही किताबों में पढ़ें देश के कल्चर को अपनी आंखों से देखना चाहते थे।

यात्रा समापन पर बावलिया बाबा समाधी स्थल पर नितेश व कुणाल का श्रीराम परिवार द्वारा पुष्प वर्षा कर व माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।

Advertisement's
Advertisement’s

स्वागत समारोह में नवीन सोनी, पवन शर्मा नवहाल, सुरजीत सैनी, पंकज मिश्रा, रजनीकांत मिश्रा, झाडूराम, रामनिवास, उमेश, ईश्वर, पवन, उमराव, शांति देवी, निर्मला ,राजबाला, मनीषा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here