प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ के मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में हुई, जहाँ ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक कैंप में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। खाक चौक थाने के इंस्पेक्टर योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि आग की घटना के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।

गुरुवार को भी एक शिविर में लगी थी आग
गुरुवार को मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन के शिविर में भी अचानक आग लग गई थी। आग के फैलने से पहले तक अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक एक टेंट जलकर राख हो चुका था। घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण कुछ लोग अलाव जलाकर छोड़ गए थे, जिससे हवा के कारण आग टेंट तक पहुंच गई। बाद में उस टेंट से धुआं और आग निकलने से आसपास के लोग घबराए और खबर मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई की।
नवप्रयागम पार्किंग में कूड़े के ढेर में भी लगी आग
इस घटना के तुरंत बाद नवप्रयागम पार्किंग में कूड़े के ढेर में भी आग लग गई। आग से आसमान में धुआं उठने पर लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन की टीम ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि जलते हुए अलाव को छोड़ने के कारण भ्रष्टाचार निवारण संगठन के शिविर में आग लगी थी।

आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों की तत्परता
गौरतलब है कि आग की इन घटनाओं के दौरान दमकलकर्मियों की तत्परता और सटीक कार्रवाई से बड़ी नुकसान से बचाव किया गया। हालांकि, टेंट और उसके भीतर रखे सामान को नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग ने आग के कारणों का आकलन करना शुरू कर दिया है और वह इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।