झुंझुनूं जिले के अरड़ावता गांव में 15 दिसंबर 2024 को पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता पद्मश्री स्वर्गीय शीशराम ओला की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम उनके पैतृक गांव स्थित अंत्येष्टि स्थल पर आयोजित होगा।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
झुंझुनूं विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अमित ओला ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 10 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा।
जिलेभर से नेता और गणमान्य लोग होंगे शामिल
कार्यक्रम में जिलेभर के कांग्रेस नेता, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। श्रद्धांजलि सभा में शीशराम ओला के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
किसान और जनसेवा में महत्वपूर्ण योगदान
पद्मश्री शीशराम ओला ने अपने राजनीतिक जीवन में किसानों और समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित यह कार्यक्रम उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है।