पिलानी, 23 दिसम्बर 2024: ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आज पिलानी में प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। एआईकेएमएस के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि केन्द्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरपरस्त है और इसके कार्यकाल में किसानों पर बार-बार अत्याचार हो रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन के बाद एआईकेएमएस के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को एमएसपी गारंटी कानून बनाने, आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला को बचाने, जेल में बंद किसानों को रिहा करने, खेती में निजीकरण बंद करने, दिल्ली में किसानों पर किये जा रहे दमन को बंद करने की मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव राजेंद्र सिंह सियाग के नेतृत्व में महादेवाराम जांगिड़, इंदर सिंह, होशियार सिंह, नंदलाल सैनी, अनवर अली, नरेश टेलर, विष्णु वर्मा, नवीन कुमार, अभिषेक, महावीर आदि कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित रहे।