चिड़ावा, 24 मार्च 2025: गांव झांझोत में असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में कल देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा झांझोत से खुडोत जाने वाले रास्ते पर, औषधालय से लेकर बिसादादा मंदिर तक दीवारों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली व आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। दीवारों पर हिन्दू देवी देवताओं को लेकर अप शब्द लिखे गए हैं।

सुबह इस घटना की जानकारी गांव में फैलने पर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चिड़ावा सीआई आशाराम गुर्जर व चौकी प्रभारी बलबीर चावला मौके पर पहुंचे।
झांझोत मंदिर पुजारी प्यारेलाल स्वामी व ग्रामीणों ने लिखित शिकायत सीआई आशाराम को दी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाई जाए।

धार्मिक भावनाएं आहत होने की घटना के बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए। पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है व आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।