चित्तौड़गढ़, राजस्थान: राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, और अपराधियों पर कानून का कोई खौफ नजर नहीं आता। ताजा घटना चित्तौड़गढ़ जिले की है, जहां नारकोटिक्स टीम की गाड़ी को तस्करों ने टक्कर मार दी और फायरिंग कर दी। इस घटना में नारकोटिक्स विभाग के दो अधिकारी घायल हो गए। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूचना मिलने पर की गई कार्रवाई
नीमच स्थित नारकोटिक्स ब्यूरो को सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर प्लेट वाली एक कार से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, डोडाचूरा, बाड़मेर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम सतर्क हो गई और चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन नेशनल हाईवे पर स्थित नारायणपुर टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
तस्करों ने गाड़ी से मारी टक्कर, की फायरिंग
चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार टोल प्लाजा पर पहुंची। नारकोटिक्स टीम ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय नारकोटिक्स टीम की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद तस्करों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक अधिकारी घायल हो गया।
तस्करों का एक आरोपी गिरफ्तार, डोडाचूरा बरामद
इस घटनाक्रम के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें 17 बैग डोडाचूरा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 345 किलो 940 ग्राम था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार तस्करों की तलाश की जा रही है।