बुहाना: कुहाड़वास में हुए गोवंश हत्याकांड के मामले में गौ रक्षा दल राजस्थान ने बुहाना थाना पहुंचकर SHO दयाराम चौधरी से मुलाकात की। गौ रक्षकों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस घटना में शामिल व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
गौ रक्षकों का प्रतिनिधिमंडल:
इस मौके पर गौ रक्षा दल राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बुहाना, गौ सांसद एवं गौ रक्षा दल झुंझुनूं अध्यक्ष प्रवीण स्वामी, गौ विधायक अजीत कसवां जखोड़ा, धर्मेन्द्र ठेकेदार, उत्तम शर्मा, रमेश सिंह, अभय सिंह, सुभाष दहिया, शिवराज सिंह, अनिल सिंह, नवीन रामबास सहित अन्य गौरक्षक मौजूद रहे।
SHO का आश्वासन:
थाना प्रभारी दयाराम चौधरी ने गौ रक्षकों को आश्वासन दिया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की उम्मीद:
ग्रामीणों को उम्मीद है कि SHO दयाराम चौधरी इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई करेंगे और आरोपी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालेंगे।
क्या है मामला:
कुहाड़वास में एक खेत मालिक ने अपनी खेत की सुरक्षा के लिए 11000 वोल्ट का करंट लगाया था, जिसकी चपेट में आकर कई जानवरों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में रोष व्याप्त है।