झुंझुनूं – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पूनिया ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर को पत्र लिखकर झुंझुनूं की पूर्व सांसद एवं भाजपा नेत्री संतोष अहलावत कि शिकायत की है।
पूनिया ने अपने पत्र में लिखा है कि “01 अप्रैल 2024 को पूर्व सांसद झुंझुनू श्रीमती संतोष अहलावत ने झुंझुनू जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए सरकारी कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा था कि ‘यदि उन्होंने मोदी जी को वोट नहीं दिया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और वे कोई भी कार्य नहीं कर पाएंगे। यह आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है, जो 4 जून, 2024 तक पूरे देश में लागू है। उक्त पूर्व सांसद द्वारा दिया गया यह बयान आदर्श आचार संहिता बिंदु संख्या 3.8.2 (II) का घोर उल्लंघन है। जिसमें कहा गया है, ‘किसी को भी ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए या ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जो किसी व्यक्ति के निजी जीवन पर हमला हो या ऐसा बयान हो जो दुर्भावनापूर्ण हो या शालीनता या नैतिकता को ठेस पहुंचाता हो। अतः आपसे अनुरोध है कि आपके द्वारा संज्ञान लिया जाये।”
ज्ञात हो कि पिछले दिनों पूर्व सांसद झुंझुनूं संतोष अहलावत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो सार्वजनिक मंच से उक्त विवादित बयान देतीं नजर आ रही हैं।