IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी और शानदार बल्लेबाज एलिस पैरी ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शतक ठोककर नया इतिहास रच दिया। ब्रिस्बेन में खेले गए इस मुकाबले में पैरी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पैरी का शानदार शतक और रिकॉर्ड्स का सिलसिला
एलिस पैरी ने इस मैच में 75 गेंदों पर सात चौके और छह छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान पैरी ने एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन और 300 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले किसी भी महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने ऐसा रिकॉर्ड नहीं बनाया था।
इसके अलावा, पैरी ने वनडे क्रिकेट में अपने 4000 रन भी पूरे किए और वह ऑस्ट्रेलिया की चौथी महिला खिलाड़ी बनीं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की। यह पैरी का वनडे में तीसरा शतक था और यह उनका वनडे में सबसे तेज शतक भी था। उन्होंने महज 72 गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा छुआ, जो ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है।
Ellyse Perry with bat in International cricket:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2024
ODI – 4064 runs (50.80 Average)
T20I – 2088 runs (31.16 Average)
Test – 928 runs (61.86 Average)
The Greatest ever in Women's Cricket 🙇 pic.twitter.com/Ss5LcZpZyO
ऑस्ट्रेलिया का धमाकेदार प्रदर्शन
पैरी के अलावा, सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल ने भी शतक जमाया। वोल ने 87 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, बेथ मूनी ने 44 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। मैच की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डालते हुए बड़े शॉट्स लगाए। फोबे लिचफील्ड और डेब्यूटंट जॉर्जिया वोल ने पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। लिचफील्ड को साइमा ठकोर ने आउट किया, जिन्होंने 63 गेंदों पर 60 रन बनाए। इसके बाद वोल और पैरी ने मिलकर 90 रनों की धमाकेदार साझेदारी की।