हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से BJP की सीट पर सांसद चुनीं गईं कंगना रनौत को आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला जवान ने थप्पड़ जड़ दिया।
बताया जा रहा है कि CISF की जिस महिला जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है, वह उनके किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान से नाराज़ थीं। कंगना की शिकायत पर आरोपी महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है।
सीआईएसएफ की महिला अधिकारी का कहना है कि “किसान आंदोलन में कंगना रनौत ने धरने पर बैठने वाली महिलाओं को यह बोला था कि 100-100 रु के लिए धरने पर बैठती है, तब मेरी मां भी वहां बैठी थी।”
कंगना रनौत चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहीं थीं, उसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर यह घटना हुई है।
कंगना ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं सेफ हूं