चिड़ावा, 22 जुलाई: डेडाराम की ढाणी, ग्राम पंचायत नारी के अकङवाले हनुमानजी मंदिर परिसर में सावन के पहले सोमवार को 51 किलो (सवा मण) वजन का 18 इंच ऊँचा पंचमुखी शिवलिंग स्थापित किया गया।
सुबह 9:30 बजे शुभ मुहूर्त में पंडित रमेश कुमार गिडानिया ने नवनिर्मित पंचमुखी शिवलिंग का पूजन-अर्चना करके शिवलिंग स्थापित करवाया।
इस शुभ अवसर पर महिलाओं द्वारा भगवान शिव के भजन-कीर्तन किए गए।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नवस्थापित पंचमुखी शिवलिंग की पूजा-अर्चना की और शिवलिंग को दूध, दही, घी, शहद, जल आदि से स्नान करवाया।
भक्तों द्वारा शिवलिंग पर केले, आम, बनाना, बेलपत्र, नारियल, मिस्री, फल, फूल और मिठाई का भोग लगाकर फलों का प्रसाद वितरण किया गया।
पंचायत के सभी शिव भक्त शिवलिंग स्थापना के शुभ मुहूर्त पर बड़ी संख्या में सपरिवार मौजूद रहे।
भगवान शिव के स्वरूप शिवलिंग की स्थापना के शुभ मुहूर्त पर 87 वर्षीय गोरूराम लमोरिया ने मंदिर परिसर में अपनी तीसरी पीढ़ी के पोतों के साथ मिलकर बेलपत्र का पेड़ लगाया।
पंचमुखी शिवलिंग स्थापना के समय भगवानाराम राव, हजारीलाल लमोरिया, पूर्व आर्मी कमांडो लिलाधर लमोरिया, भवानि पाल, राजेश कुमार, सुभाष चन्द्र, प्रकाश राव, उत्तम राव, सुरेश कुमार योगी, कृष्ण कुमार डैला, विक्रम लमोरिया, शौर्यवीर लमोरिया आदि ने मिलकर पंचमुखी शिवलिंग स्थापित किया।
इस शुभ कार्य के बड़ी संख्या में ग्रामीण साक्षी बने।