देवबंद, सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले में देवबंद के इंद्रपुर गांव में गुरुवार शाम को एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई। हवा में उड़ती आई एक संदिग्ध वस्तु ने प्राथमिक विद्यालय की दीवार को टकराते हुए तेज धमाका किया। घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने सुनी तेज धमाके की आवाज
गांव निवासी शिवकुमार और सोनू ने बताया कि वे खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कोई चीज तेजी से उनके सिर के ऊपर से उड़ती हुई गुजरी और अगले ही पल तेज धमाके की आवाज हुई। ग्रामीण सुशील जायसवाल ने बताया कि उन्होंने बम जैसी दिखने वाली चीज को हवा में उड़ते हुए देखा और वह स्कूल की दीवार से टकरा गई।
पुलिस ने मौके से संदिग्ध वस्तु बरामद की
सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि मौके से जो संदिग्ध वस्तु बरामद हुई है, उसका वजन करीब 5 किलो है। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर कुटी रोड पर एक स्क्रैप का गोदाम है। वहां जाकर जांच की गई, लेकिन वहां सब कुछ ठीकठाक मिला। खुफिया विभाग भी इस घटना को लेकर सतर्क हो गया है।
बड़ा हादसा टल गया
बताया जा रहा है कि अगर यह घटना दिन में होती तो स्कूल में छात्र होते और बड़ा हादसा हो सकता था। लोहे की संदिग्ध वस्तु इतनी भारी थी कि यदि वह किसी व्यक्ति से टकराती तो उसकी जान जा सकती थी।
क्या है संदिग्ध वस्तु
मौके से बरामद हुई वस्तु बम है या अन्य विस्फोटक, इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। जांच के लिए इसे भेजा जाएगा, तभी पता चलेगा कि यह क्या है।