चिड़ावा, 12 अप्रैल 2025: चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को डेडाराम की ढाणी (नारी) स्थित अकड़वाला हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और धार्मिक वातावरण में विशेष आयोजन किए गए।

पूर्व आर्मी कमांडो लिलाधर लमोरिया ने जानकारी दी कि शुक्रवार रात्रि को मंदिर प्रांगण में महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। शनिवार सुबह 10:15 बजे मंदिर परिसर में बालाजी को ढाई मण चूरमे का भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण की शुरुआत की गई।
प्रसाद वितरण के दौरान मंदिर के सामने से गुजरने वाली सड़क पर वाहनों को रोककर राहगीरों और स्कूल के बच्चों को प्रसाद खिलाया गया। स्कूल के बालक-बालिकाएं प्रसाद पाकर अत्यंत प्रसन्न नजर आए। ग्रामीणों ने भी बच्चों को अपने हाथों से प्रसाद खिलाकर आनंद की अनुभूति की।

पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा और भक्तों ने हनुमान जन्मोत्सव को पारंपरिक श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। अकड़वाला हनुमान मंदिर में आयोजित इस आयोजन ने न केवल धार्मिक माहौल को जीवंत किया, बल्कि समाज में समरसता और सहभागिता का संदेश भी दिया।