झुंझुनू, 21 सितम्बर 2024: स्वच्छ भारत अभियान के दस वर्ष पूरे होने पर शुरू किए गए ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरकारी कार्यालयों को जिला और संभाग स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
उप-राष्ट्रपति ने दी थी शुरुआत
इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने झुंझुनू से की थी।
सफाई का मूल्यांकन
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने सभी सरकारी कार्यालयों को सफाई अभियान में भाग लेने के निर्देश दिए हैं। कार्यालयों की सफाई का मूल्यांकन विभिन्न मानकों के आधार पर किया जाएगा, जिनमें कार्यालय परिसर और भवन की सफाई, चारदीवारी के बाहर की सफाई, नकारा सामान का निस्तारण, रिकॉर्ड व्यवस्थापन, शौचालयों की स्थिति, महिलाओं के लिए अलग शौचालय, हरियाली विकास, पौधारोपण, आगंतुकों के लिए सुविधाएं आदि शामिल हैं।
अंक निर्धारण
प्रत्येक मानक के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। इन अंकों के आधार पर जिला और संभाग स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कार्यालयों का चयन किया जाएगा।
30 सितंबर तक भेजें फोटो
सभी कार्यालयों को सफाई से पहले और बाद के फोटो 30 सितंबर तक कलेक्ट्रेट और संभागीय आयुक्त के कार्यालय में भेजने होंगे।
2 अक्टूबर को होगा सम्मान
विजेता कार्यालयों को 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर का बयान
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता का स्तर बढ़ाने का लक्ष्य है।