सेवा संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर चिड़ावा में बैठक आयोजित, 29 मार्च को रामगढ़ शेखावाटी से होगी यात्रा की शुरुआत

सेवा संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर चिड़ावा में बैठक आयोजित, 29 मार्च को रामगढ़ शेखावाटी से होगी यात्रा की शुरुआत

चिड़ावा, 24 मार्च 2025: लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित सेवा संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर चिड़ावा के बजाज भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया ने की, जिसमें ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी और गणमान्य लोग शामिल हुए।

Advertisement's
Advertisement’s

प्रभारी रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि सेवा संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना, योग शिक्षा को बढ़ावा देना और आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है। उन्होंने यात्रा के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया ने बताया कि यात्रा 29 मार्च को रामगढ़ शेखावाटी से शुरू होगी। इसके बाद यात्रा बिसाऊ, झुंझुनू, मंडावा, गुढागौडजी और उदयपुरवाटी पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। अगले दिन 30 मार्च को यात्रा खेतड़ी, सिंघाना, पचेरी और पिलानी होते हुए शाम 6:30 बजे चिड़ावा पहुंचेगी। चिड़ावा आगमन पर झुंझुनू रोड चुंगी चौकी पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद एक सभा का आयोजन होगा।

बैठक में सुशील शर्मा, मूलचंद नरहड़िया और राजकुमार जिसपाल ने यात्रा की सफलता के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से समाज में जागरूकता और सेवा भाव को प्रोत्साहन मिलेगा।

Advertisement's
Advertisement’s

इस अवसर पर महेश शर्मा (धन्ना), ओम प्रकाश जलेन्द्रा, गोपी रामसुधां, शुभकरण बजाज, प्रवीण वर्मा, पवन पांडे, शरद शर्मा, आशीष जिन्दल, शिव कुमार योगी, पवन टेलर, मुकेश ककरानिया और दिलीप खन्ना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित लोगों ने सेवा संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए हरसंभव योगदान देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से जनहितकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचेगी, जिससे लोग लाभान्वित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here