सूरजगढ़, 22 अप्रैल 2025: राजस्व ग्राम ढाणी चौहान को ग्राम पंचायत स्वामी सेही में जोड़ने के प्रस्ताव के विरोध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इसे स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम ढाणी चौहान को हाल ही में 2024 में करीब पैंतालिस लाख रुपये की लागत से नया पंचायत भवन और अटल सेवा केंद्र मिल चुका है, जिसका लोकार्पण 13 जनवरी 2025 को किया गया था।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा कि ढाणी चौहान, ढाणी ब्राह्मणान और तोलासेही—इन तीनों गांवों की कुल जनसंख्या 3506 है, जो ग्राम पंचायत बनाने के सभी मानकों को पूरा करती है। ढाणी चौहान में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, और सरकारी भवन पहले से मौजूद हैं। ऐसे में इन गांवों को ग्राम पंचायत स्वामी सेही में जोड़ने से लोगों को 12 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना होगा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि स्वामी सेही पंचायत में पहले से ही बास कलाना, स्यालु कलां, स्यालु खुर्द और उधमपुरा जैसे गांव शामिल हैं, जिनकी कुल जनसंख्या 4914 है। ऐसे में यदि ढाणी चौहान, ढाणी ब्राह्मणान और तोलासेही को स्वामी सेही में शामिल किया जाता है, तो प्रशासनिक बोझ और भी बढ़ जाएगा।
ग्रामीणों ने यह स्पष्ट किया कि यदि इन तीन गांवों को मिलाकर ग्राम पंचायत ढाणी चौहान बनाई जाती है, तो इससे सरकार पर किसी नए भवन के निर्माण का वित्तीय बोझ भी नहीं आएगा और करीब 45 लाख रुपये की संभावित हानि से भी बचा जा सकेगा।

ज्ञापन देने वालों में संदीप कुमार सरपंच डालमिया की ढाणी, प्रदीप सैनी पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच एडवोकेट निहाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, लोकराम, मातु राम गहलावत, प्रकाश चंद्र, महेंद्र, मुकेश, राजकुमार, हनुमान, बलबीर जाखड़, लालचंद जाखड़, जय राम जाखड़, सुबे सिंह जाखड़, सुमेर सिंह, रघुवीर जांगिड़, भीम सिंह, बृजलाल जांगिड़, रामकरण, सागरमल, भागूराम, पूर्व उप सरपंच बिहारी लाल, पूनम, हवा सिंह, रिछपाल जांगिड़, सतीश, मनीराम, महिपाल, संजय चाहर, जयदेव सिंह, उम्मेद सिंह, विनय, रामचंद्र, रामसिंह, जयकरण, महेंद्र सहित दोनों गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।