नई दिल्ली: महाकुंभ मेले में वायरल हुई माला बेचने वाली मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। सनोज मिश्रा पर झांसी की एक युवती के साथ रेप और धमकी देने का आरोप है।

Advertisement's
Advertisement’s

पीड़िता के आरोप और घटना का विवरण

पीड़िता के अनुसार, 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात डायरेक्टर सनोज मिश्रा से हुई थी। उस वक्त पीड़िता झांसी में रहती थी और दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। 17 जून 2021 को डायरेक्टर ने पीड़िता को फोन कर झांसी रेलवे स्टेशन बुलाया। जब पीड़िता ने समाज के दबाव का हवाला देकर मिलने से मना किया, तो आरोपी ने आत्महत्या करने की धमकी दी। इस डर के चलते पीड़िता उससे मिलने पहुंची।

18 जून 2021 को भी आरोपी ने फिर फोन कर आत्महत्या की धमकी दी और पीड़िता को दोबारा रेलवे स्टेशन बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि डायरेक्टर उसे एक रिसॉर्ट में ले गया, जहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाए और इन्हें वायरल करने की धमकी दी।

शादी का झांसा और शारीरिक शोषण

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर उसे मुंबई बुलाया गया, जहां आरोपी के साथ रहते हुए भी वह शारीरिक और मानसिक शोषण की शिकार हुई।

Advertisement's
Advertisement’s

जबरन अबॉर्शन और धमकियां

पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने तीन बार उसका जबरन अबॉर्शन कराया। फरवरी 2025 में आरोपी ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की, तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!