सूरजगढ़, 12 अप्रैल 2025: शनिवार शाम करीब 6 बजे सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के चौराड़ी गांव के पास एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। हादसे में एक बाइक और यूपी नंबर की किया सेल्टोस कार की जोरदार टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।

घायलों में दिल्ली निवासी रामविलास (उम्र 75 वर्ष) पुत्र रामप्रसाद गुप्ता और पारस (उम्र 34 वर्ष) पुत्र रामविलास गुप्ता कार में सवार थे, जो टक्कर के समय घायल हो गए। वहीं बाइक चला रहे सिरसला निवासी मोनू (उम्र 27 वर्ष) पुत्र होशियार सिंह, जो अहीर जाति से हैं, गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल मोनू को सूरजगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने झुंझुनू जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। कार सवार दोनों घायलों को भी समिति के सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती करवाया।

Advertisement’s
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की। टक्कर का कारण वाहन की तेज रफ्तार और अनियंत्रण माना जा रहा है।