Wednesday, April 16, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान सरकार की नई पहल: बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर भी...

राजस्थान सरकार की नई पहल: बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर भी नहीं होगा साल बर्बाद

जयपुर, राजस्थान: राजस्थान के शिक्षा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल के तहत अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में असफल होने वाले विद्यार्थियों का शैक्षणिक वर्ष बर्बाद नहीं होगा। राज्य सरकार और शिक्षा विभाग ने ‘ऑन डिमांड एग्जाम कॉन्सेप्ट’ को लागू करने की घोषणा की है, जिससे फेल विद्यार्थियों को परीक्षा में दोबारा शामिल होने का तत्काल अवसर मिलेगा और जल्द ही परिणाम भी घोषित किया जाएगा। यह प्रणाली 1 जुलाई 2025 से राज्यभर में प्रभावी हो सकती है।

क्या है ‘ऑन डिमांड एग्जाम’ व्यवस्था?

इस नई व्यवस्था के अंतर्गत अगर कोई विद्यार्थी 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाता है, तो उसे दोबारा परीक्षा देने के लिए चार अवसर मिलेंगे। ये परीक्षाएं सीमित समय के भीतर आयोजित की जाएंगी, जिससे पास होने पर विद्यार्थी उसी शैक्षणिक सत्र में अगली कक्षा में प्रवेश ले सकेगा।

Advertisement's
Advertisement’s

मुख्य विशेषताएं:

  • चार बार परीक्षा देने का मौका: विद्यार्थियों को एक नहीं, बल्कि चार मौके मिलेंगे दोबारा परीक्षा देने के लिए।
  • तीन परीक्षा केंद्र निर्धारित: परीक्षा केवल बीकानेर (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय), जयपुर (राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल) और उदयपुर (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान) में ही दी जा सकेगी।
  • सब्जेक्ट क्रेडिट ट्रांसफर सुविधा: अन्य बोर्ड से जुड़े छात्र अपने पास किए गए दो विषयों के अंक क्रेडिट के रूप में ट्रांसफर करवा सकेंगे।
  • एक दिन में 50 छात्रों की परीक्षा: किसी एक विषय में यदि 100 विद्यार्थी आवेदन करते हैं, तो एक दिन में 50 और अगले दिन 50 विद्यार्थियों की परीक्षा करवाई जाएगी।
  • कम से कम 10 छात्रों की शर्त: किसी विषय की परीक्षा तभी करवाई जाएगी जब उस विषय के लिए कम से कम 10 छात्र आवेदन करेंगे।

परीक्षा की प्रक्रिया और प्रश्न पत्र

राज्य शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक विषय के लिए 1,000 प्रश्नों का प्रश्न बैंक तैयार किया जाएगा। परीक्षा के बाद विद्यार्थी अपने साथ न तो उत्तरपुस्तिका ले जा सकेंगे और न ही प्रश्न पत्र। यह व्यवस्था पारदर्शिता बनाए रखने के लिए की गई है।

Advertisement's

Advertisement’s

फीस संरचना (संभावित)

हालांकि अभी तक फीस को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार संभावित शुल्क निम्न प्रकार से हो सकता है:

श्रेणीसंभावित शुल्क
प्रति विषय क्रेडिट ट्रांसफर₹100
पंजीकरण शुल्क₹600
अतिरिक्त विषय शुल्क₹600
प्रैक्टिकल विषय शुल्क₹200
- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!