खुड़ोत गांव में 2 माह पूर्व मारपीट में घायल हुए युवक की मौत के मामले में पीड़ित परिवार ने आज झुंझुनू में एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई से मुलाकात की। पीड़ित परिवार ने मामले में नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया है।
चिड़ावा थाना क्षेत्र के गांव खुडोत में मारपीट में घायल हुए युवक की मौत के मामले में पीड़ित परिवार से बबलू भार्गव ने आज एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 2 माह बीत जाने के बावजूद भी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं तथा उनके परिवार को मामले में चुप रहने की धमकियां मिल रही हैं।
आपको बता दें कि 3 अक्टूबर, 2023 को बबलू भार्गव ने चिड़ावा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दिनांक 29 सितम्बर को उसके ताऊ के लड़के काशीराम पुत्र हीरालाल के साथ गांव के ही मानसिंह पुत्र राजपाल, रामसिंह पुत्र राजपाल व अमरसिंह पुत्र पितराम ने शराब पीकर मारपीट की थी। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार उक्त तीनों व्यक्तियों ने 30 सितम्बर को भी रंजिशवश काशीराम के साथ मारपीट की थी। मारपीट में घायल काशीराम की हालत ज्यादा खराब होने पर 2 अक्टूबर को उसे पहले झुंझुनूं और बाद में जयपुर रैफर कर दिया गया था। जयपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान 3 अक्टूबर को काशीराम की मौत हो गई।
मृतक काशीराम के चचेरे भाई बबलू भार्गव ने बताया कि मारपीट के आरोपी उक्त तीनों लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर आज जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई है।