सुलताना, 23 अक्टूबर 2024: झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भाम्बू के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी सुल्ताना मंडल की बैठक सुनिल मोटर्स सुलताना में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं से कल आयोजित होने वाली नामांकन सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे चुनाव में हर बूथ पर भाजपा की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करें।

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने अपील करते हुए कहा कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का सहयोग और सहभागिता अपेक्षित है।

भाजपा सुल्ताना मंडल की बैठक में झुंझुनू उपचुनाव पर हुई चर्चा, नामांकन रैली में बड़ी संख्या में शामिल होंगे कार्यकर्ता

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनिल लाम्बा, सुल्ताना मंडल अध्यक्ष बलजीत शर्मा, सुल्ताना चेयरमैन घिसाराम चांवरीया, किठाना सरपंच हरेन्द्र धनखड़, प्यारेलाल थाकन, राजेश थाकन, जयसिंह नूनियां, सुनिल भड़िया, करणी सिंह शेखावत, दयानंद लाम्बा, विजयपाल पायल, अजित सिंह शेखावत, नवल महाजन, सुरेंद्र बुगालिया, ओमप्रकाश बिजारणियां, सुरेंद्र बड़सरा, राजकुमार मूण्ड, राजू लाम्बा, इन्द्र सिंह सुबेदार, सुरेंद्र बुगालिया गिडानिया, राहुल बुगालिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!