सुल्ताना, 7 सितम्बर 2024: सुल्ताना की हरीयावाली ढाणी में शनिवार को भाजपा युवा नेता बबलू चौधरी द्वारा नई ईंटों से बनी इंटरलॉक सड़क का उद्घाटन किया गया। यह सड़क हरीयावाली ढाणी के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसकी लंबाई लगभग आठ सौ मीटर है और इसका निर्माण छह लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।
सुल्ताना मंडल अध्यक्ष बलजीत शर्मा ने दी जानकारी
सड़क निर्माण के उद्घाटन अवसर पर सुल्ताना मंडल अध्यक्ष बलजीत शर्मा ने बताया कि यह सड़क स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी और इससे ढाणी के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की जनता के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
समारोह में प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर सुल्ताना सरपंच घिसाराम, सरपंच अर्जुन महला, तेजपाल सेनी, महेश टेलर, राजपाल लाम्बा, सरजीत लाम्बा, दयाराम लाम्बा, आशु सिंह, और अजित सिंह सहित सेनी समाज के अनेक लोग मौजूद थे। सभी ने इस विकास कार्य की सराहना की और इसे स्थानीय बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए महत्वपूर्ण बताया।
विकास कार्यों को मिलेगी गति
इस सड़क के निर्माण से हरीयावाली ढाणी के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी, साथ ही आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।