वाराणसी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई फॉरच्यूनर कार को पुलिस ने 15 दिन के अंदर यूपी के वाराणसी में बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कार चोरी की पूरी कहानी
चोरी हुई कार को इन 15 दिनों के अंदर 9 अलग-अलग शहरों में ले जाया गया था। चोरी हुई कार को अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर होते हुए वाराणसी तक ले जाया गया था। बता दें कि कार गोविंदपुरी इलाके से बीती 19 मार्च की रात को चोरी हुई थी। आरोपी शाहिद और शिवांश त्रिपाठी ने क्रेटा कार से आकर इस कार को चुराया था।
आरोपी शाहिद ने कार चुराने के बाद फरीदाबाद में पत्नी और बच्चों को बैठा लिया था ताकि पुलिस की नजरों से बच सकें। यहां तक कि जब उन्हें पता चला कि चोरी हुई कार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की है, तभी भी वे बेफिक्र रहे।
गिरफ्तारी की कहानी
वाराणसी पुलिस ने बड़कल के रहने वाले शातिर चोरों शाहिद और शिवांश त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शाहिद दिल्ली के मैदानगढ़ी थाने का वाटेंड बदमाश है और उनके खिलाफ 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। बरेली पुलिस ने आरोपी शाहिद की सबेटी सना और दामाद फारूक को भी कार चुराने में सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार को ढूंढने के लिए पुलिसकर्मियों की विशेष टीम तैयार की गई थी। इस टीम के प्रयासों से चोरी हुई कार बरामद की गई।