Friday, February 21, 2025
Homeझुन्झुनूनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झुंझुनूं के खिलाड़ियों का जलवा

नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झुंझुनूं के खिलाड़ियों का जलवा

घरड़ाना खुर्द के अनिल राव समेत कई एथलीटों ने जीते पदक

झुंझुनूं, 23 फरवरी – चेन्नई में आयोजित 23वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झुंझुनूं जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किए। घरड़ाना खुर्द के अनिल कुमार राव ने एफ-32 क्लब थ्रो स्पर्धा में 22.33 मीटर की थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। उन्होंने शॉटपुट प्रतियोगिता में भी रजत पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

पहले ही राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीतकर रचा इतिहास

गौरतलब है कि अनिल राव केवल पांच महीने पहले ही एथलेटिक्स से जुड़े थे और अपने पहले ही राष्ट्रीय टूर्नामेंट में दो पदक जीतकर शानदार आगाज किया। पदक जीतने के बाद उन्होंने अपने पिता रामपाल सिंह और कोच होशियार सिंह भोमपुरा का आशीर्वाद लिया

अन्य खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन

इस प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले के अन्य खिलाड़ियों ने भी दमदार प्रदर्शन किया—

  • पिंकी शर्मा (टी-42) ने 100 मीटर दौड़ में रजत पदक
  • निर्मला मीणा (टी-44) ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक
  • जीवनी ने शॉटपुट में रजत पदक
  • सुमन ने शॉटपुट में कांस्य पदक

क्षेत्रवासियों ने दी खिलाड़ियों को बधाई

इन शानदार उपलब्धियों पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी। बधाई देने वालों में अरुण कुमार, विमल योगी, भरत सिंह, अशोक, जितेंद्र धनखड़, देवेन्द्र सिंह, सुनील कुमार (श्रीनगर कोबरा बटालियन), संदीप धनखड़, संजय राव (RAS), जयपाल राव (SBI झुंझुनूं), अरुण दाधीच, अंकुर राव, महेश नेहरा और भंगवाना राम शर्मा (चुरू) शामिल रहे

खिलाड़ियों की उपलब्धि ने क्षेत्र में बढ़ाई खेलों की प्रेरणा

अनिल राव और अन्य एथलीटों की सफलता ने क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा भरी है। इन खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!