नवलगढ़, 5 नवंबर 2024: नवलगढ़ कस्बे की आपणी बिल्डिंग के एक फ्लैट में अवैध रुप से ऑनलाईन गेमिंग खिलाते हुये पाये जाने पर नवलगढ़ पुलिस व एजीटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार सोमवार को एजीटीएफ द्वारा नवलगढ़ थानाधिकारी सुगन सिंह को सूचना मिली कि आपणी बिल्डिंग के एक फ्लैट में अवैध रूप से ऑनलाइन गेमिंग खिलाया जा रहा है। पुलिस ने फ्लैट पर दबिश देकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सात लैपटॉप, 99 मोबाईल फोन सहित अन्य उपकरण व आठ चैक बुक-पासबुक, अलग-अलग बैंक के 47 एटीएम जब्त किए है। इसके अलावा 3 ऑनलाइन गेमिंग एप पर आईडी से करोडो रुपये का लेखा जोखा का हिसाब मिला है।
झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में हुई कार्रवाई में पुलिस ने राजेश उर्फ राजू कोलसिया निवासी वार्ड न 25 नवलगढ़, विनोद कुमार निवासी ढाका की ढाणी, हेमन्त प्रसाद निवासी वार्ड न 33 चुणा चैक नवलगढ, अंकित निवासी हनुमान की ढाणी, मुकेश निवासी नवलडी, संदीप अग्रवाल निवासी वार्ड न 28 चुणा चैक नवलगढ, लोकेश कुमार निवासी बड़वासरी तथा राहुल शर्मा निवासी वार्ड न 12 चुणा चैक नवलगढ को गिरफ्तार किया है।