नवलगढ़, 11 सितंबर 2024: नवलगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला छेड़छाड़ और लज्जा भंग करने का है, जिसमें पोक्सो एक्ट भी लागू होता है। दूसरा मामला एक नाबालिग के अपहरण का है।
पहला मामला: पोक्सो एक्ट के तहत छेड़छाड़ और लज्जा भंग
पुलिस थाना नवलगढ़ में एक महिला ने पुष्कर कुमावत के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पुष्कर कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि पुष्कर कुमावत ने महिला के साथ छेड़छाड़ की थी।
दूसरा मामला: नाबालिग लड़की का अपहरण
दूसरे मामले में, विनय यादव पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विनय यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
पुष्कर कुमावत: 30 वर्षीय पुष्कर कुमावत, निवासी मैणास, थाना नवलगढ़, जिला झुन्झुनू। पुष्कर का आपराधिक रिकॉर्ड साफ है।
विनय यादव: 20 वर्षीय विनय यादव, निवासी रायपुर अहीरान की ढाणी, थाना पचेरी कला, जिला झुन्झुनू। विनय यादव के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है।
पुलिस टीम
इस मामले में पुलिस टीम का नेतृत्व अशोक चौधरी, पुलिस निरीक्षक और थानाधिकारी नवलगढ़ ने किया। टीम में विधाधर, मुकेश, महेश, जितेंद्र और बबिता शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को सराहनीय बताया और कहा कि पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसी घटनाओं की सूचना पुलिस को दें।