नवलगढ़: झुंझुनू जिले की 24 बालिकाएं अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में राज्यस्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए नागौर रवाना हुईं। इस प्रतियोगिता में होने वाले सभी खर्चों का जिम्मा दो भामाशाहों, रायसिंह महला और वेंकट शर्मा ने उठाया है।
भामाशाहों का सहयोग
रायसिंह महला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेवा की ढाणी में प्रधानाचार्य हैं और वेंकट शर्मा गुढ़ा के स्पोर्ट्स व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर इस तरह के टूर्नामेंट में जाने वाले बच्चों से पैसे लिए जाते हैं, लेकिन उन्होंने यह जिम्मा इसलिए उठाया है ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो।
विद्यालय से हुई विदा
बच्चों को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कई शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
टीम का चयन
झुंझुनू जिले की दोनों टीमों का चयन पहले ही हो चुका है और वे पिछले कुछ दिनों से प्रशिक्षण ले रही थीं।
एक लाख रुपए होंगे खर्च
भामाशाहों द्वारा बच्चों के आने-जाने का किराया, स्पोर्ट्स किट, प्रशिक्षण शिविर और टूर्नामेंट के दौरान रहने-खाने का पूरा खर्च वहन किया जाएगा। इसमें लगभग एक लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।