झुंझुनूं, 31 अगस्त 2024: जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल शनिवार को झुंझुनूं शहर एवं ग्रामीण इलाकों के दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों, उचित मूल्य की दुकानों व उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण
शनिवार को कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने खिदरसर गांव के महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, खंगा का बास के राजकीय प्राथमिक विद्यालय व झुंझुनू शहर के शहीद इंदरसिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सैनिकपुरा के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की गतिविधियों की धरातल पर क्रियान्वित व स्कूलों में शैक्षणिक स्तर की जांच की।
महात्मा गांधी स्कूल खिदरसर के कंप्यूटर लैब, रोबोटिक लैब के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए की सिलेबस के अनुसार छात्रों को शैक्षणिक कार्य करवाया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल में साइंस लैब की स्थापना के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया व शैक्षणिक स्तर की जांच की।
खंगा का बास के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण मे 51 बच्चों का नामांकन पाया गया। इस दौरान स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम पाई जाने पर कलेक्टर ने संस्था प्रधान को निर्देश दिए कि बच्चों के अभिभावक से संवाद कर को बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए जागरूक करें।
शहर के सैनिकपुरा की प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने मिड डे मील का निरीक्षण किया जिसमें रोटी व सब्जी बनाई हुई थी। उन्होंने मिड डे मील खाकर खाने की गुणवत्ता को चेक किया। उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता को अच्छा बताया। इस दौरान कलक्टर ने स्टोर, रसोईघर व शौचालयों का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष ढाका, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज ढाका, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, सीबीईओ महेंद्र सिंह जाखड़ मौजूद रहे।
उप स्वास्थ्य केंद्र पुरा की ढाणी का किया निरीक्षण
उप स्वास्थ्य केंद्र पुरा की ढाणी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र के रिकार्ड्स की जांच कर टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। वहीं स्वास्थ्य कार्यकर्ता से उपलब्ध दवाइयां के स्टॉक की भी जांच की।
आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
शनिवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने खंगा का बास, शहर के वार्ड नंबर 41, वार्ड नंबर 39 व मिल्लत नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान खंगा का बास के आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर हालत में पाया गया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए व कहा कि नया भवन डीएमएफटी फंड से द्वारा निर्मित करवाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों से कलेक्टर ने बातचीत की, बच्चों की वर्क बुक में की गई गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान पाया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे नियमित रूप से नहीं आ रहे है वहीं उनके पूर्व प्राथमिक शैक्षणिक स्तर भी कमजोर है। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित सीडीपीओ को सुधार के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने बच्चों के शारीरिक माप रजिस्टर व संबंधित रिकॉर्ड की जांच की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी बच्चों का हाइट और वजन लेकर पोषण ट्रैकर एप पर इंद्राज करें साथ ही रिकॉर्ड संधारित करें। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन की जांच की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सेनेटरी नैपकिन की गुणवत्ता, वितरण व स्टॉक के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र सिंह राठौड़, सीडीपीओ मंजूलता मील सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों का निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने शनिवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा झुंझुनूं शहर में संचालित अंबेडकर छात्रावास व राजकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। अंबेडकर छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रों के कमरों, स्टोर, मैश, रसोई घर, लाइब्रेरी, खेल ग्राउंड, ओपन जिम सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने पुरानी बेडशीट व गद्दो को बदलनें, शौचालयों की साफ सफाई व नाकारा सामान के निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को पुस्तकालय मे प्रतियोगिता परीक्षा में उपयोग आने वाली किताबें रखने, खेल सामग्री को क्रय करने इंडोर गेम्स के निर्देश दिए।
बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्राओं से अकेले में बात कर उनसे हॉस्टल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान छात्राओं ने हॉस्टल के लिए रास्ते की समस्या बताई जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए व कहा कि जल्द ही पक्के रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा वहीं सड़क पर स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास के रसोई घर में बन रहे खाने का निरीक्षण किया।
छात्रावास में बालिकाओं के लिए बेहतरीन व्यवस्थाओं पर कलेक्टर ने प्रशंसा जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को छात्राओं के कमरों में पढ़ाई के लिए टेबल व कुर्सी लगवाने व खेल सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
उचित मूल्य की दुकानों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को खिदरसर, शहर के वार्ड नंबर 39, वार्ड नंबर 43 व वार्ड नंबर 24 सूर्य विहार में स्थित उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने डीलर्स से राशन वितरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अगस्त माह में वितरित किए गए राशन व सितंबर माह के स्टॉक की जाँच की। उन्होंने गेहूं की गुणवता जांच की। इस दौरान उन्होंने डीलर्स को राशन का भंडारण नियमानुसार करने, राशन को वर्षा ऋतु में सीलन से बचाने के लिए भवन की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद अधिकारी कपिल झाझडिया व प्रवर्तन अधिकारी विकास कुमार मौजूद रहे।