इस्फहान, ईरान: इजराइल ने ईरान पर बड़ा हमला किया है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, इजराइल ने ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाके किए हैं।
इस हमले की पूरी जानकारी के अनुसार, इजराइल ने 14 अप्रैल के पलटवार हमले के बाद इस हमले का जवाब दिया है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इजराइल ने ईरान के टारगेट को हिट किया है, जबकि ईरान का कहना है कि उसने किसी इजराइली मिसाइलों को अपनी तरफ नहीं आने दिया।
इस हमले में इजराइल ने तीन ड्रोन से इस्फहान पर हमला किया है। ईरान ने शुरुआत से ही कहा है कि अगर इजराइल ने छुआ भी तो हम हमला करेंगे।
इसके बाद, ईरान ने अपने वायु क्षेत्र में सभी फ्लाइट के आने जाने पर रोक लगा दी है, जिससे क्षेत्र में डर का महौल बन गया है। इस हमले के बाद, ईरान ने अपने अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
सीरिया और इराक में भी इजराइल ने ईरानी समर्थित सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना। अब इजराइल ने इन प्रोक्सीज को भी बनाया निशाना।
इजराइल के प्रधानमंत्री ने अपने इस हमले का जरूर जवाब देने का दावा किया था। इस हमले के बाद, क्षेत्र में युद्ध फैलने का डर और बढ़ गया है।
ईरान के राष्ट्रपति ने भी इजराइल को धमकी दी थी कि अगर इजराइल ने अब हमला किया तो हम जवाब बहुत खतरनाक देंगे।
अभी तक ईरान से किसी भी हताहत की खबर नहीं आई है।
ईरान मीडिया के मुताबिक, देश में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है