आगरा, उत्तर प्रदेश: खेरिया हवाई अड्डे को दो माह में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को एक ईमेल के माध्यम से यह धमकी दी गई। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे हवाई अड्डे की सघन तलाशी शुरू कर दी। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है।
सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय
सीआईएसएफ को यह ईमेल मिलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को परिसर में तैनात कर दिया गया। सेना की इंटेलिजेंस यूनिट और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं। थाना शाहगंज की पुलिस फोर्स को हवाई अड्डे पर तैनात किया गया है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
दो माह पहले, खेरिया हवाई अड्डे समेत 100 अन्य हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सभी जगह सीआईएसएफ को एक जैसे पैटर्न का ईमेल मिला था। उस समय सीआईएसएफ ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
4 अक्टूबर को भी मिला था धमकी भरा संदेश
गत 4 अक्टूबर को सीआईएसएफ की आगरा एयरपोर्ट इकाई की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भी एक धमकी भरा संदेश भेजा गया था। यह संदेश ईमेल आईडी generalshiva.98@red:Hmail.com से भेजा गया था। घटना के बाद गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी गई थी और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। धमकी देने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल और सुरक्षा एजेंसियां लगातार प्रयासरत हैं।
खेरिया एयरपोर्ट की जानकारी
आगरा का खेरिया हवाई अड्डा 100 साल पुराना है। यहां से इंडिगो की फ्लाइट्स मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए संचालित होती हैं। इन फ्लाइट्स का संचालन 90 प्रतिशत क्षमता पर हो रहा है। जल्द ही आगरा से सूरत होते हुए गोवा के लिए चौथी फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इस विंटर शेड्यूल में अहमदाबाद की फ्लाइट चालू नहीं हो सकी।