अहमदाबाद, गुजरात: अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट स्थल पर निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री के फिसलने से रेलवे लाइन प्रभावित हो गई। इस घटना के कारण रविवार रात को कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही निर्मित ढांचे को कोई नुकसान पहुंचा है।

घटना की जानकारी
रविवार रात लगभग 11 बजे वटवा के पास यह घटना हुई, जिससे डाउन लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया। एनएचएसआरसीएल और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बहाली कार्य शुरू किया। भारी ड्यूटी रोड क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गैंट्री को हटाने का प्रयास जारी है।
25 ट्रेनें रद्द, 15 आंशिक रूप से प्रभावित
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्घटना के चलते अहमदाबाद रेलवे डिवीजन ने 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा, 15 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हुई हैं, जबकि 5 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और 6 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें:
- वटवा-बोरीवली एक्सप्रेस
- अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस
- वडोदरा-वटवा इंटरसिटी
- अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन
- जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी
- वडनगर-वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस
- वटवा-आनंद मेमू
समय बदली गई ट्रेनें:
- अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल हमसफर एक्सप्रेस
- राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस