तेलंगाना, हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमिनार क्षेत्र से सटे गुलजार हाउस के पास रविवार की सुबह एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 8 लोगों की जलकर मौत हो चुकी है, जबकि 14 से अधिक लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सुबह 5 से 6 बजे के बीच लगी आग, तेजी से फैली लपटें
स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग के अनुसार, घटना रविवार की सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हुई जब अधिकतर लोग नींद में थे। इमारत के भीतर सभी एसी चालू थे और शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि एसी की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण ही यह हादसा हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बचने तक का मौका नहीं मिला।

दमकल की 11 गाड़ियों और 10 एंबुलेंसों की तैनाती, राहत व बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। साथ ही, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए 10 एंबुलेंसों को मौके पर बुलाया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि, आग बुझाए जाने तक 8 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।
तीन बच्चों सहित 14 लोगों का रेस्क्यू, हालत गंभीर
दमकल अधिकारियों ने अब तक 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। ये सभी बुरी तरह झुलसे हुए हैं और हैदराबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं, जहां इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
30 से अधिक लोग थे इमारत में, ज्यादातर किराएदार
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इस बहुमंजिला इमारत में करीब 30 से ज्यादा लोग रहते थे। इनमें से अधिकांश किराए पर रहने वाले परिवार थे। चश्मदीदों के अनुसार, बिजली के तारों में चिंगारी निकलते ही आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई और लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला।

पुलिस जांच जारी, इमारत की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
हैदराबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को सील कर दिया है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में इमारत की बिजली व्यवस्था में लापरवाही सामने आई है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री की संवेदना, मुआवजे की घोषणा की संभावना
घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और मुआवजे की घोषणा की संभावना जताई जा रही है।