चिड़ावा, 16 मई 2025: गर्मी के तीव्र प्रकोप के बीच चिड़ावा शहर के कई वार्डों में पेयजल संकट गंभीर होता जा रहा है। वार्डवासियों को पानी की किल्लत के कारण रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को वार्ड संख्या तीन के कई निवासी जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे, जहां अधिकारियों की अनुपस्थिति से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
जलदाय कार्यालय में किसी भी वरिष्ठ अधिकारी के न मिलने पर गुस्साए लोगों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने विभागीय टेबल-कुर्सियों पर बैठकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया और लापरवाह रवैये पर नाराजगी जाहिर की।

बाद में प्रदर्शनकारी वार्डवासी पंचायत समिति में चल रही साधारण सभा की ओर बढ़े और सभागार के मुख्य द्वार के बाहर बैठकर शांतिपूर्ण विरोध जारी रखा। शोर-शराबा सुनकर तहसीलदार कमलदीप पूनियां और कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार मौके पर पहुंचे और उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं।
पार्षद लोकेश कटारिया ने बताया कि वार्ड तीन के सांखला चौक क्षेत्र में कई दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित है। लोग मजबूरी में निजी टैंकर मंगवाकर पानी की आवश्यकता पूरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार ने जेईएन पंकज कुमार को निर्देश दिया कि वे सभा समाप्त होने के तुरंत बाद प्रभावित इलाके का दौरा करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन कर रहे नागरिक शांत हुए।

प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र की कई महिलाएं और नागरिक मौजूद रहे, जिनमें मणी देवी, चेतना, पिंकी देवी, लक्ष्मी देवी, सुमित्रा देवी, मीरा देवी, संजू देवी, आचुकी देवी, नवीन सैनी, विश्वंभर सैनी और चेतना देवी प्रमुख रूप से शामिल थे। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देंगे।