बगड़, 5 अप्रैल 2025: कस्बे में पीरामल गेट के निकट स्थित जोगेंद्र निवास कॉलोनी में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और सामाजिक सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाने की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई तथा आयोजन को सामूहिक रूप से भव्य बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।

सुबह निकलेगी रैली, विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए होगा समापन
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल को सुबह 7 बजे पीरामल गेट पोस्ट ऑफिस के पास से जयंती की रैली शुरू होगी, जो मुख्य बाजार, बीएल चौक, नगरपालिका, पुलिस थाना, बगड़ तिराहा, निर्मल कॉलोनी, वाल्मीकि बस्ती, अंबेडकर पार्क, खटीकान मोहल्ला होते हुए निमड़ी स्टैंड पर समाप्त होगी। रैली के दौरान निर्मल कॉलोनी स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का होगा आयोजन
वरिष्ठ अध्यापक रामकिशोर निर्मल ने बताया कि रैली के समापन के बाद निमड़ी स्टैंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में होगा आयोजन
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतवीर सिंह बरवड़ ने बताया कि यह आयोजन डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी शाखा बगड़ के तत्वावधान में किया जाएगा।

बैठक में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं की रही सहभागिता
बैठक में जिला सैनी समाज संस्था अध्यक्ष महेंद्र शास्त्री, AEN रामप्रताप बरवड़, BDO श्योपाल निर्मल, उप प्रधानाचार्य पवन कुमार बुंदेला, चतरूराम आल्हा, रामकिशन आल्हा (NRI), अनिल आल्हा, राजेंद्र मेंहरनिया, मदन आल्हा, रविंद्र आल्हा, शीशराम आल्हा, आशाराम आल्हा, कांता प्रसाद चंदेलिया, हजारीलाल, महेंद्र आल्हा, सुनिल, शिवरतन चंदेलिया, राजाराम, विजय, विक्षेप, माईराम, प्रमोद, शुभकरण, अनुराग आल्हा, विशाल, सेठी, सचिन, तपेंद्र, रामसिंह, कुलदीप आल्हा, जोगेंद्र सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।