चिड़ावा: शिक्षाविद व अंग्रेजी के विद्वान गोपाल प्रसाद शर्मा (गोपाल जी गुरू जी) का मंगलवार, 21 जनवरी को देर रात निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
मृदुभाषी और अत्यन्त सरल स्वभाव के गोपाल प्रसाद शर्मा अंग्रेजी विषय के विद्वान शिक्षक थे। उन्होंने सोमानी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित चिड़ावा हायर सेकंडरी स्कूल में लगभग 45 वर्ष तक शिक्षण कार्य किया था। चिड़ावा कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के 2 पीढ़ी के विद्यार्थियों को उन्होंने पढ़ाया था। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
बुधवार सुबह 10 बजे उनका अन्तिम संस्कार पं. गणेश नारायण जी के समाधि स्थल के पास स्थित मुक्ति धाम में किया गया जहां उनके पुत्र दीपक ने मुखाग्नि दी। “गुरू जी” की अन्तिम यात्रा में परिवार सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन शामिल हुए।
श्रद्धांजलि सभा एवं रस्म पगड़ी दिनांक 03 फरवरी, 2025 (सोमवार) को दोपहर 03:00 से 4:00 बजे तक उनके निवास स्थान, डोबी के पास, पुरानी बस्ती, चिड़ावा में होंगी।