झुंझुनू, 5 अप्रैल 2025: दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर झुंझुनू में विप्र सेना के तत्वावधान में एक भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन बगड़ रोड स्थित देवी द्वार, बिजली बोर्ड के सामने संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र सेना के जिलाध्यक्ष गुलझारीलाल शर्मा ने की, जबकि धार्मिक अनुष्ठान का नेतृत्व पंडित हर्षवर्धन ढ़ड ने किया। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा, हवन और कन्या पूजन की रस्में पूरी करवाईं।

आस्था और सेवा का संगम
कन्या पूजन के अंतर्गत बालिकाओं को ससम्मान भोजन कराया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसादी ग्रहण की। धार्मिक उत्सव में श्रद्धा और सेवाभाव का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
गणमान्यजनों की रही उपस्थिति
इस आयोजन में कई प्रमुख समाजसेवी, धार्मिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। उपस्थित गणमान्यजनों में वैभव विजय गोयल (रायपुर, छत्तीसगढ़), हर्षिता बीरमीं वाला, ऋषि जोशी, संजय माथुर (शिक्षाविद), रघुनाथ पोद्दार, संजू अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नीरज शर्मा (ऐडवोकेट), राम सिंह पचार (वरिष्ठ ठेकेदार), मुकेश कुमार शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा ढाणी वाला, बालमुकुंद शर्मा, रामचन्द्र शर्मा पाटोदा, विनोद पुजारी (पुजारी सेवक महासंघ के जिलाध्यक्ष), शिवचरण पुरोहित (ब्राह्मण समाज नेता), महेश बसावतिया (विप्र सेना प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष) एवं अंकिता गोयल शामिल रहे।

Advertisement’s
संपूर्ण आयोजन में रहा अनुशासन और श्रद्धा का माहौल
कार्यक्रम की व्यवस्था सुव्यवस्थित रही और सभी धार्मिक विधानों का विधिवत पालन किया गया। आयोजन स्थल पर भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना रहा।