जैसलमेर: शहर के बबर मगरा इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। 6 साल के आदिल और 7 साल के हसनेन, जो शनिवार शाम 4 बजे अपने घरों के बाहर खेल रहे थे, अचानक गायब हो गए। उनके परिजन उन्हें रात तक ढूंढते रहे और रात करीब 11 बजे दोनों के शव पड़ोस में स्थित एक खाली मकान के पानी के टैंक से बरामद किए गए। परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
बच्चों के शव वाटर टैंक में मिले
बबर मगरा इलाके में शौकत खान का 6 साल का बेटा आदिल और पीरबख्श का 7 साल का बेटा हसनेन शनिवार को अपने घर के बाहर खेल रहे थे। शाम करीब 7 बजे तक जब वे घर वापस नहीं आए, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बच्चों का कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने शाम 7 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस रात 8 बजे मौके पर पहुंची और काफी तलाश के बाद रात 11 बजे पड़ोस में स्थित एक खाली मकान के पानी के टैंक में दोनों बच्चों के शव बरामद किए गए। शवों को जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया और पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है।
हत्या की आशंका पर परिजनों का धरना
रविवार सुबह 9 बजे परिजन और गांव के लोग बच्चों की मौत को लेकर गहरा संदेह व्यक्त करते हुए जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बच्चों की हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का कहना था कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाते, वे शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे। धरने पर बैठे आदिल के रिश्तेदार कमाल खान ने कहा कि हसनेन के सिर पर चोट के निशान हैं और आदिल के गले पर गला दबाने के निशान मिले हैं। इससे साफ है कि दोनों बच्चों की निर्मम हत्या की गई है।
टैंक का ढक्कन बंद और पानी की गहराई कम थी
कमाल खान ने यह भी बताया कि जिस पानी के टैंक में बच्चों के शव मिले, उसका ढक्कन बंद था और टैंक में सिर्फ दो फीट एक इंच पानी था, जबकि दोनों बच्चों की लंबाई तीन फीट से ज्यादा थी। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों की हत्या कर उन्हें टैंक में फेंका गया है। टैंक बच्चों के घर से कुछ ही कदमों की दूरी पर था, लेकिन वहां कंटीली झाड़ियां थीं, जिनमें बच्चे आसानी से जा नहीं सकते थे। यह तथ्य भी हत्या की ओर इशारा करता है।
पुलिस की जांच जारी
जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि बच्चों के शवों की प्रारंभिक जांच की गई है और पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और स्पेशल टीम तथा डीएसटी को इस काम में लगाया गया है। एसपी चौधरी ने यह भी कहा कि मामले की जांच को गोपनीय रखा जा रहा है और परिजनों की शिकायत के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।