चिड़ावा, 15 दिसम्बर2024: चिड़ावा शहर में भगवान जगन्नाथ की 21वीं रथयात्रा 24 दिसम्बर को निकाली जाएगी। ऋषिकेश के भक्तियोग आश्रम के स्वामी परमानंद दास के सानिध्य में रथयात्रा महोत्सव 21 से 24 दिसम्बर तक चलेगा। भगवान जगन्नाथ को समर्पित केड़िया (खींवसीका) परिवार के इस 4 दिवसीय महोत्सव में विभिन्न धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। आज पिलानी रोड़ स्थित वृंदावन फार्म पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रथयात्रा महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर गंभीर चर्चा की गई। रथ यात्रा महोत्सव को विशेष और यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।
केड़िया आई हॉस्पिटल के प्रबंधक राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में रथ यात्रा की तैयारियों और आयोजनों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। तय हुआ कि महोत्सव के तहत 21 दिसंबर को वृंदावन फार्म में सुंदरकांड पाठ और नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति होगी। 22 दिसंबर को हरि-कीर्तन के साथ पीले चावल बांटकर आमंत्रण दिया जाएगा। इसके अलावा, सोमवार से कार्यकर्ता हर वार्ड में जाकर निमंत्रण देना शुरू करेंगे। इसके लिए वार्ड स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। राकेश शर्मा ने बताया कि 23 दिसंबर को विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, साथ ही हरि-कीर्तन का आयोजन भी होगा। 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे डालमिया खेलकूद परिसर से पिलानी रोड स्थित वृंदावन फार्म हाउस तक भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसका रास्ते में कई स्थानों पर स्वागत होगा।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में महोत्सव को सफल बनाने के लिए मनोहर लाल जांगिड़, बुद्धराम, रामनिवास वर्मा, अशोक कुमार, बनवारी लाल श्योराण, ओमप्रकाश जलिन्द्रा, राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया, राजकुमार जिसपाल, रजनीकांत मिश्रा, शम्भू दयाल पुजारी, अजय कुमार बागड़ी, श्याम जांगिड़, प्रवीण वर्मा, गोपीराम गुप्ता, गौतम कुमार, कमलेन्द्र निर्मल, नवीश शर्मा, सुरेश केड़िया, सुशील कुमार सैनी, सुनील सिद्धड़, संदीप शर्मा, रणवीर गोदारा तथा विनीत पारीक सहित अन्य प्रबुद्धजन बैठक में शामिल हुए तथा आवश्यक सुझाव दिए।