नवलगढ़: 18 नवंबर 2024 को नवलगढ़ पुलिस थाना में रवि चौहान निवासी खटीक मोहल्ला नवलगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, रवि चौहान ने बताया कि उसने झाझड़ के पास गोगाजी मंदिर के पास एक रेस्टोरेंट किराए पर लेकर शुरू किया था। 18 नवंबर को शाम 6:30 बजे के आसपास जब वह अपने रेस्टोरेंट पर मौजूद था, उसी दौरान कुलदीप उर्फ केडी अपने साथियों के साथ तीन गाड़ियों में वहां पहुंचा।
कुलदीप ने रेस्टोरेंट में घुसते ही रवि की कनपटी पर पिस्टल तान दी और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। रवि ने टॉयलेट में छिपने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप और उसके साथियों ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर खींच लिया। इसके बाद उसे लोहे की पाइप और सरियों से बुरी तरह पीटा गया।
आरोपियों ने रवि के गले से सोने की चेन, 19,000 रुपये नकद और रेस्टोरेंट के गले से 4,000-5,000 रुपये लूट लिए। जाते-जाते आरोपी जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी देकर चले गए।
पुलिस कार्यवाही और गिरफ्तारी
घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों की तलाश शुरू की। नवलगढ़ थाना अधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। 12 दिसंबर 2024 को पुलिस ने आरोपी कुलदीप उर्फ केडी को सीकर से गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम के सदस्य:
- सुगन सिंह, थाना अधिकारी
- विधाधर, एचसी 47
- श्रवण, कानि 484
- बाबुलाल, कानि 318 (आसूचना अधिकारी)
- सुरेंद्र, कानि 173
- गंगाराम, कानि 333
कुलदीप का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी कुलदीप उर्फ केडी के खिलाफ पूर्व में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ था। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भेष बदलकर अलग-अलग जगहों पर छिप रहा था।