चिड़ावा में आज सुबह घने कोहरे की वजह से सड़क हादसा हो गया। ओजटू बाईपास पर कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के चलते हरियाणा रोडवेज बस व कार के बीच टक्कर हो गई जिसमें कार चालक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोड़वेज बस (नंबर HR 46 E 2071) और एक सुजुकी सियाज कार (नंबर GJ 01 RV 7121) में भिड़ंत हो गई। भिवानी डिपो की यह बस लोहारू से जयपुर जा रही थी। सुबह 8 बजे चिड़ावा में ओजटू बाईपास पर कार और बस की टक्कर हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चिड़ावा थाना क्षेत्र की डालमिया की ढाणी निवासी कार चालक मनोज जांगिड़ घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बाईपास पर सुबह जिस वक्त यह हादसा हुआ, तब घने कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी।
हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। घायल कार चालक को एम्बुलेंस से उपजिला अस्पताल चिड़ावा लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे में बस में सवार किसी सवारी को चोट लगने की सूचना नहीं है। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
एयरबैग खुलने से बची कार चालक की जान
प्रारंभिक जानकारी में यह आमने आया है कि कार के एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई। हादसे की सूचना मिलते ही चिड़ावा पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। हादसे में क्षतिग्रस्त हुए दोनो वाहनों को पुलिस ने मौके से हटवाया, जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू हो पाया। दोनों वाहनों को पुलिस थाने लाया गया है। फिलहाल मामले में अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही करवाई गई है।