परिवार के दो गुटों में हिंसक झड़प, दो की हालत गंभीर
चिड़ावा, 17 मार्च 2025: निकटवर्ती डालमिया की ढाणी में रविवार शाम को विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। लाठी और सरियों से लैस दोनों गुटों में मारपीट हुई, जिसमें चार महिलाओं समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को झुंझुनू के अस्पताल में रेफर किया गया, जबकि अन्य का इलाज चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में किया गया।

विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ संघर्ष
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर परिवार के दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। संघर्ष में लाठी-सरियों का इस्तेमाल हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए।
गंभीर घायलों को झुंझुनू रेफर किया गया
संघर्ष में एक पक्ष से बिहारी लाल सैनी पुत्र हीरालाल और सजना पत्नी बिहारीलाल को गंभीर चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद झुंझुनू रेफर कर दिया गया। वहीं, इसी पक्ष के कृष्ण पुत्र बाबूलाल सैनी, विकास पुत्र सज्जन, दीपक पुत्र सज्जन और अंकित पुत्र सुरेश को चोटें आईं, जिनका उपचार चिड़ावा के अस्पताल में किया गया।
दूसरे पक्ष से सुभाष सैनी पुत्र लीलाधर, रमेश पुत्र लीलाधर, अशोक पुत्र लीलाधर, सजना पत्नी रमेश, सावित्री पत्नी अशोक और सुनीता पत्नी सुभाष को भी चोटें आईं और सभी को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में डॉ मनोज जानू, वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण एवं संजय भांभू द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।

दोनों पक्षों ने दर्ज करवाई एफआईआर, पुलिस जांच जारी
घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ चिड़ावा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष का दावा है कि उन्होंने विवादित जमीन पर कानूनी जीत हासिल कर ली थी, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि उनके प्रतिद्वंद्वी का दावा अदालत में खारिज हो गया था।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोनों पक्षों के दावों की सत्यता की पुष्टि की जा रही है।