Thursday, November 21, 2024
Homeपिलानीरस्म ए गिलाफ से हुआ नरहड़ दरगाह के 755वें उर्स का आगाज़:...

रस्म ए गिलाफ से हुआ नरहड़ दरगाह के 755वें उर्स का आगाज़: वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानुखान बुधवाली ने चढ़ाई मजार पर चादर

सूफी संत हजरत हाजिब शकरबार पीर बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स का आज रस्म ए गिलाफ से आगाज हुआ, इसके साथ ही नरहड़ दरगाह पर सुबह से ही जायरीनों का आना शुरू हो गया है। देश के हर कोने से जायरीन अपनी मन्नतों के साथ यहां पहुंच रहे हैं। दरगाह के 755वें उर्स को लेकर ख़ादिमों व जायरीनों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है।

असर की नमाज के बाद कुरान ख्वानी कि फातेहा हुई जिसमें देश मे अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की गई। बाद में राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानुखान बुधवाली ने दरगाह ख़ादिमों और इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई। दरगाह फाउंडेशन की तरफ से भी उर्स पर आने वाले जायरीनों को कौमी एकता का संदेश दिया गया। असर की नमाज के बाद ख़ादिमों द्वारा कुल के छींटों कि रस्म अदा कि गई।

बाद में क्षेत्रीय विधायक पितराम सिंह काला भी नरहड़ दरगाह पहुंचे और उन्होंने भी देश में भाईचारे और मोहब्बत के लिए दुआ मांगी। स्थानीय प्रशासन भी उर्स को लेकर आज चाक-चौबंद नजर आया। अव्यवस्था से बचने के लिए बेरिकेडिंग की गई है और बाहर से आने वाले वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग बनाई गई है।

उप मुख्यमंत्री की ओर से कल पेश होगी चादर

दरगाह खादिम शमीम पठान ने बताया कि बुधवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की ओर से उनके निजी सचिव अली राजा जयपुर से चादर लेकर आयेंगे, जिसे पूरे विधि विधान से पीर बाबा की मजार पर पेश किया जाएगा।

दरगाह सेवा फाउंडेशन का लंगर भी होगा कल

नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन की तरफ से जायरीनों के लिए बुधवार को विशाल लंगर-फातेहा व भण्डारा भी आयोजित किया जाएगा। लंगर की व्यवस्था दरगाह परिसर में ही की गई है। फाउंडेशन के निदेशक शाहिद पठान ने बताया कि जायरीनों के लिए भोजन-पानी के साथ चिकित्सा के भी माकूल इंतजाम किये गए हैं।

उर्स के आगाज पर आज वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान, सदर खलील बुडाना, सचिव उस्मान पठान, शमीम पठान, रफीक पीरजी, वाजिद-करीम पीरजी, परवेज पठान, सिराज पठान, कल्लु पीरजी, असलम पठान, सलीम, शहजाद पीरजी, पियूष, राकेश, ताराचंद, ओमप्रकाश, नरेश गंगानगर आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!