पिलानी, 7 मार्च 2025: पिलानी में फागोत्सव 2025 कार्यक्रम के पोस्टर का आज विमोचन किया गया। इस अवसर पर श्री गोपीनाथ मन्दिर संघ के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महा शिवरात्रि से प्रारम्भ हुए 17 दिवसीय फागोत्सव कार्यक्रम में होली पर 3 दिन विशेष आयोजन होंगे।

श्री गोपीनाथ मन्दिर संघ के गोविन्द पाण्डे ने बताया कि 12 मार्च से 14 मार्च तक शेखावाटी की प्रसिद्ध ढप्प मंडलियों के साथ स्थानीय ग्रुप द्वारा भी धमाल की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। लगातार 7वें वर्ष आयोजित किया जा रहा फागोत्सव कार्यक्रम फाग के रसियाओं में खासा लोकप्रिय हो गया है।
आयोजन की तैयारियों में कुलदीप सिंह गहलोत, विकास कुमावत, श्रवण कुमावत, सुनील मेड़तिया, नितिन गुप्ता, शुभम वर्मा, दीपक सोनी, मनीष जाखोदिया, कर्ण सिंह, विक्रम सिंह मोकावत, अशोक सेन, निशित जाखोदिया, हिमांशु जाखोदिया, बंटी मित्तल, मयंक हलवाई, गिरीश सोनी, अरुण सोनी, पंकज सोनी, अरुण पाण्डे, विकास पाण्डे, ध्रुव पाण्डे, लक्ष्य पाण्डे, उदय सिंह, नन्दलाल गहलोत, राहुल पंवार, आर्यन नोवाल, विकास सैनी, सुनील जांगिड़, बिट्टू शर्मा, मुकेश मोदी, ताराचंद चोटिया, सुधीर पाण्डे, श्यामलाल पाण्डे, विक्रम भार्गव, अनुपम जाखोदिया, आदित्य कुमावत, विमल शर्मा, श्याम हलवाई, अनिरुद्ध सिंह राठौड़, शिवराज व अन्य कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं।
प्रमुख आकर्षण
12 मार्च: मंडावा के कलाकारों द्वारा धमाल की प्रस्तुति व फूलों की होली
13 मार्च: स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां व फूलों की होली
14 मार्च: अबीर व गुलाल की होली

सीएलजी की मीटिंग सम्पन्न
त्यौहार पर शान्ति व सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से पिलानी थाने में सीएलजी की मीटिंग भी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग में थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने कहा कि त्योहार को सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जाए। उन्होंनें स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी समुदाय को परेशानी हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। सीआई सेवदा ने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए असामाजिक तत्वों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। किसी भी अवांछनीय घटना को रोकने के लिए पुलिस चाक चौबंद है।