चिड़ावा, 7 मार्च 2025: चिड़ावा के विनायक लोक सिटी के वार्ड नंबर 33, सुल्ताना का बास में स्थित सार्वजनिक कुएं से बीती रात अज्ञात चोरों ने बिजली केबल चोरी कर ली। इस घटना ने स्थानीय निवासियों में आक्रोश फैला दिया है, क्योंकि यह पहली बार नहीं हुआ है। करीब 20 दिन पहले भी इसी कुएं से केबल चोरी हो चुकी थी, जिसकी शिकायत पुलिस थाना चिड़ावा में दर्ज करवाई गई थी। बावजूद इसके, चोरों ने बेखौफ होकर एक बार फिर इस घटना को अंजाम दे दिया।

इस मामले को लेकर एडवोकेट विजय महरानिया ने कहा कि लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार केबल को पाइपलाइन में दबाकर डाला गया था, फिर भी चोरों ने पूरी योजना के तहत इसे निकालकर चोरी करने में सफलता हासिल कर ली।

स्थानीय नागरिकों ने जताया विरोध
इस चोरी की घटना के बाद वार्डवासियों में रोष देखने को मिला। स्थानीय निवासी एडवोकेट विजय महरानिया, दलीप बुलानिया, रितेश राजेंद्र गोठ, राजकुमार टेलर, चंकी, हरफूल बुलानिया और बंशीधर बुलानिया सहित कई लोगों ने इस चोरी के खिलाफ नाराजगी जताई और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।